नई दिल्ली (अखिलेश कुमार) . दिल्ली की सत्ता में आम आदमी कहकर उतरी आप के 46 विधायकों और कांग्रेस व भाजपा के टिकट पर उतरे एक वर्तमान व तीन पूर्व विधायकों ने पांच साल के कार्यकाल में 40 कारें खरीदी हैं। इनमें से 35 कारें पर वीआईपी नंबर सजा है।
मंत्री कैलाश गहलोत के पास तीन और इमरान हुसैन के पास दो कार है, वो भी वीआईपी नंबर के साथ हनक रखते हैं। ये जानकारी प्रत्याशियों ने शपथपत्र में दी है। विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गाेयल, विधायक अजेश यादव, सहीराम और विधायक प्रोमिला टोकस ने दो-दो कारें खरीदीं जिन पर वीआईपी नंबर हैं। मंत्री इमरान हुसैन ने वर्तमान कार्यकाल में दो वीआईपी नंबर वाली कार खरीदी हैं। विधायक प्रवीन कुमार, प्रकाश जरवाल, भावना गौड़ और मोहिंदर गोयल ने एक-एक वीआईपी नंबर वाली कारें खरीदी हैं। मंत्री सत्येंद्र जैन और राजेंद्र पाल गौतम पुरानी कार से काम चला रहे हैं।
विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गाेयल ने दो कारें खरीदीं, जिन पर वीआईपी नंबर है
- कैलाश गहलोत : एक मर्सडीज सहित तीन वीआईपी नंबर कार, दो वर्तमान कार्यकाल में खरीदी।
- नितिन त्यागी: दो कार जिसमें एक वर्तमान कार्यकाल में वीआईपी नंबर वाली खरीदी।
- राजेश गुप्ता: दो कार जिसमें एक वर्तमान कार्यकाल में वीआईपी नंबर वाली खरीदी।
- शरद कुमार: पिछले दो साल में तीन कार खरीदी जिसमें एक वीआईपी नंबर।
- पवन शर्मा: चार कार जिसमें एक वीआईपी नंबर जो 2020 में ही खरीदी है, 2015 में इनके पास दो कार थी।
- राजेश ऋषि: वर्तमान कार्यकाल में 2 कार खरीदी जिसमें एक वीआईपी नंबर वाली है।
- विशेष रवि: विशेष रवि के पास दो कार हैं जिसमें एक वर्तमान कार्यकाल में खरीदी जिस पर वीआईपी नंबर है।
- ऋतुराज गोविंद: एक मोटरसाइकिल और एक कार खरीदी, कार वीआईपी नंबर की है
- एसके बग्गा: इनके पास एक एलएमएल स्कूटर के अलावा दो कार है। इसमें एक कार वर्तमान कार्यकाल में खरीदी जिसका वीआईपी नंबर है।
- नरेश बाल्यान: वर्तमान कार्यकाल में 3 कार खरीदी जिसमें दो पर वीआईपी नंबर है।
- जरनैल सिंह: दो दोपहिया जिसमें एक वीआईपी नंबर है। वर्तमान कार्यकाल में एक दोपहिया और दो कार खरीदी जिनपर वीआईपी नंबर है।
- श्रीदत्त शर्मा: इनके पास तीन कार हैं जिसमें एक वर्तमान कार्यकाल में खरीदी जिस पर वीआईपी नंबर है।
- मदनलाल: इनके पास तीन वीआपी नंबर की कार है जिसमें दो वर्तमान कार्यकाल में खरीदी हैं।
- जितेंद्र सिंह तोमर: इनके पास तीन कार हैं जिसमें दो वर्तमान कार्यकाल में खरीदीं जिनपर वीआईपी नंबर है।
इन विधायकों के पास कोई कार नहीं
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, अमानतुल्ला खान, संजीव झा, सोमदत्त, गिरीश सोनी, अजय दत्त, सोमनाथ भारती, राखी बिडलान, नरेश यादव, सोमदत्त, दिनेश मोहनिया, वंदना कुमारी, शिवचरण गोयल, अखिलेशपति त्रिपाठी। सरित सिंह ने एक स्कूटी खरीदी है।
प्रत्याशियों का वीआईपी नंबर प्रेम भी समझें
अनिल बाजपेयी के पास वीआईपी नंबर की कार है। प्रहलाद सिंह साहनी की दो कार पर वीआईपी नंबर 0001 है। रामसिंह नेताजी की मर्सडीज का 0001 नंबर है। विधायक ओपी शर्मा और जगदीश प्रधान ने वर्तमान कार्यकाल में दो-दो कारें खरीदी हैं। तीन कार पर वीआईपी नंबर 0001 है और एक पर 0007 नंबर है।
नीलामी में दो साल से नहीं आया वीआईपी नंबर 0001, रिजर्व बोली 5 लाख से
समझें वीआईपी नंबरों का गणित दिल्ली में वाहनों के वीआईपी नंबर की नीलामी ऑनलाइन होती है। हर नंबर की रिजर्व कीमत है जिससे आगे बोली लगती है। 0001 की बोली 5 लाख रुपए से शुरू होती है जो पिछले दो साल से नीलामी में नहीं आई है। जून 2017 में नीलामी में 0001 आया था तो 16 लाख रुपए में खरीदा गया था।
इनके पास 0001 नंबर
रामनिवास गोयल, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, सहीराम, प्रकाश जरवाल, राजेश गुप्ता प्रोमिला टोकस, मदन लाल, नरेश बाल्यान, श्रीदत्त शर्मा, जितेंद्र सिंह तोमर, राजेश ऋषि।
- कार के लिए 0001 नंबर की बोली 5 लाख रुपये से शुरू होती है।
- 0002 से 0009 की नीलामी कार के लिए 3 लाख रुपए।
- 0010 से 0099 तक, 0786, 1000, 1111, 7777 और 9999 नंबर कार के लिए 2 लाख से शुरू 34 नंबर चौथी श्रेणी में आते हैं।